साल्हेवारा महाविद्यालय में रासेयो के स्वयंसेवकों ने निकाली “एकता सन्देश रैली


साल्हेवारा – शासकीय नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सनत कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में दोपहर 12:00 बजे से सद्भावना गीत एवँ नारो के साथ एकता संदेश रैली निकाली गई और ग्राम साल्हेवारा का सम्पूर्ण भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों को एकता का संदेश दिया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के सभागार में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता ,सामुहिक गीत एवं नृत्य के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों व महत्व को रेखांकित करते हुए समाजहित में यवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संचालित की गई जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक अरविंद भेड़िया, सुश्री किरण शर्मा, अखिलेश यादव, राजेन्द्र राऊत, केदार साहू ,रुपराग साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। रासेयो के स्वयंसेवक उमाशंकर जान्गडे, पूनम दांदरे एवं अन्य स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।