ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती


कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की तैल चित्र पर दीप,पुष्प,तिलक अर्पित कर अभिवादन किया गया। शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने बच्चों को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के शुभ अवसर पर विद्यार्थियो को उनके जीवन परिचय से अवगत कराते हुए लक्ष्मी बाई के त्याग तपस्या और उनका देश के प्रति योगदान को याद दिलाते हुए बहुत ही सुंदर मार्मिक प्रसंग सुनाया। सभी बच्चे लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा प्राप्त किए।शाला के शिक्षक अर्जुन मेरावी ने खूब लड़ी मर्दानी कविता का वाचन कर उनकी महिमा को बच्चो को बताया। चंद्रशेखर शर्मा,और नंद कुमार घोरमारे ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।