ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

रामकुमार वर्मा चुने गए छग शालेय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष

  • छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ बोड़ला की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न।

कवर्धा – छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ बोड़ला की ब्लाक स्तरीय बैठक ब्लाक मुख्यालय बोड़ला में आयोजित की गई। इसमें नए ब्लाक अध्यक्ष के निर्वाचन के अलावा पदोन्नति, लंबित एरियर्स राशि सहित अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी ने पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संघ शिक्षकों की मांगों व समस्याओं को लेकर ततपरता के साथ कार्य कर रही है। शिक्षाकर्मी हो या फिर शिक्षक पंचायत संवर्ग के समय की बात हो हर समय हमारा संघ शिक्षकों के लिए संघर्ष किया है। प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ राज्य में शिक्षकों का सबसे विश्वसनीय संगठन है। जो शिक्षकों के हित के लिए पूरी ताकत के साथ संघर्ष करती है। इसके कई उदाहरण हैं। इसके अलावा संघ कई रचनात्मक कार्य भी करती है। संघ के जिला संगठन सचिव विष्णु कौशिक, जिला सह संगठन सचिव रवि वर्मा, जिला उप कोषाध्यक्ष सुनील माग्रे व कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा ने भी पदाधिकारियों व सदस्यों का मार्गदर्शन किया।
बैठक में नए ब्लाक अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया। ब्लाक सचिव के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे रामकुमार वर्मा को सर्वसम्मति से निर्विरोध नया ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा कि संघ ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। उसका मैं ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा। शिक्षकों के हित के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा। शीघ्र ही नई ब्लाक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा। इसमें सक्रिय व ऊर्जावान शिक्षकों को स्थान दिया जाएगा। लंबित एरियर्स राशि सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर आने वाले समय में ज्ञापन व धरना-प्रदर्शन किए जाने की योजना बनाई गई। इस दौरान सूरज पाली, दिनेश बर्वे, अशोक निषाद, शरद कुमार वर्मा, जगजीवन हठीले, भूषण वर्मा, गुणेश्वर सोनी, विजय कुमार वाद्यकार, भानु प्रताप साहू, कुंज बिहारी यादव, गुलाब चंद साहू, जयंत कुमार बैस, रघुनंदन वर्मा, भूधर प्रसाद चंद्रवंशी, भुनेश्वर प्रसाद पटेल, मेघनाथ चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, कमलेश लांझी, टिकेश्वर कुमार साहू, देवेंद्र कुमार राजपूत, सुखनंदन प्रसाद वर्मा, पारस सिंह चंदेल, महेंद्र सिंह ठाकुर, देवचरण ध्रुव, मिथलेश वर्मा एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page