श्री गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार के लिए रमेश का चयन, राजभवन में पाँच सितंबर को होंगे सम्मानित

छ्ग शासन से एकसाथ दो पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के पहले शिक्षक बनेंगे
कवर्धा – जिले के कवर्धा ब्लॉक अंतर्गत परसवारा गांव के निवासी व शासकीय हाई स्कूल छिरहा के प्राचार्य रमेश कुमार चंद्रवंशी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान छ्ग शासन द्वारा शिक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। गणित विषय के व्याख्याता श्री चंद्रवंशी ने अपने विद्यालय में नवाचार सहित कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। उनके प्रयासों ने न केवल विद्यार्थियों की शिक्षा को बेहतर बनाया है, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी एक मिसाल पेश की है। यह सम्मान उन्हें आगामी पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रदान किया जाएगा। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री उपस्थित रहेंगे। श्री चंद्रवंशी का चयन उन शिक्षकों के लिए प्रेरणा है, जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह पुरस्कार उनकी लगन, समर्पण और शिक्षा के प्रति अद्वितीय योगदान को दर्शाता है। यह सम्मान न केवल श्री चन्द्रवंशी के लिए गर्व की बात है, बल्कि जिले के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। ज्ञातव्य हो कि रमेश कुमार चन्द्रवंशी का चयन राज्यपाल पुरस्कार अर्थात राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए पहले ही किया जा चुका है। इस प्रकार उन्हें महामहिम राज्यपाल के हाथों दो पुरस्कार एक साथ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही वे छ्ग शासन से शिक्षकों के राज्य स्तर के दो पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के पहले शिक्षक बनेंगे। श्री चन्द्रवंशी ने इस उपलब्धि को प्राप्त करने के दीर्घकालिक सफर में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है।



