पंडरिया : जय मां अम्बे समिति साहू पारा कुम्ही द्वारा आयोजित रामधुनि कार्यक्रम संपन्न..उत्तरा देवी साहू ने समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासीयों का आभार जताया है..

पंडरिया : जय मां अम्बे समिति साहू पारा कुम्ही द्वारा आयोजित रामधुनि कार्यक्रम संपन्न..उत्तरा देवी साहू ने समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासीयों का आभार जताया है..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : जय मां अम्बे समिति साहू पारा कुम्ही द्वारा आयोजित रामधुनि कार्यक्रम संपन्न उक्त कार्यक्रम में 16 प्रतिभागि भाग लिए निर्णायक मंडल द्वारा 5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने निर्णय लिया गया प्रथम कीर्तन मंडली – कुकदुर को श्रीमती उत्तरा देवी साहू पूर्व सभापति जनपद पंचायत पंडरिया,द्वितीय -सोमनापुर को श्री धरम सिंह साहू द्वारा ,तृतीय – लब्दाबोदा श्री नितिन साहू (पटवारी),चतुर्थ — खैलटुकरी श्री बेनूराम साहू (व्याख्याता) एवं पंचम- कोलेगांव कीर्तन मंडली को श्री रामप्रसाद साहू जी द्वारा पुरस्कार राशि दिया गया। उक्त सफल कार्यक्रम के लिए श्रीमती उत्तरा देवी साहू ने समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासीयों का आभार जताया है.
कार्यक्रम में विशेष सहयोग धरम साहू, (संचालक)तिरीथराम साहू शिक्षक(संचालक),बेनूराम साहू शिक्षक, कृष्णा साहू, शत्रुहन साहू,जेठुराम, मोतीराम, राधेलाल साहू , रामप्रसाद साहू,नितिन साहू पटवारी, प्रदीप साहू,शिवदयाल साहू,केजहा चंद्रवंशी, लेखराम साहू,गैदराम निर्मलकर,सालिक राम साहू, श्री पुनाऊराम साहू,दिलीप, मंशा राम, सियाराम साहू पूर्व सरपंच, भागवत साहू शिक्षक,हरेंद्र, सुखनंदन,दाउलाल साहू जगमोहन चंद्रवंशी सभी का विशेष सहयोग रहा