कुंडा : प्राण खैरा में मनमुग्ध कर देने वाला रामधूनी का आयोजन

प्राण खैरा में मनमुग्ध कर देने वाला रामधूनी का आयोजन

विश्व हिन्दू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रान्त प्रमुख श्री चंद्रशेखर वर्मा जी किसान कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी जी हुवे सामिल
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया कुंडा -प्राण खैरा में आयोजित रामधूनी कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के छत्तीसगढ़ एवं अभाजित मध्यप्रदेश के प्रमुख श्री चंद्रशेखर वर्मा जी एवं किसान कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी जी सामिल होकर जिले के अलग अलग क्षेत्र से आये रामधूनी मंडली का स्वागत किये प्राण खैरा आयोजन समिति ने बताया की लगभग बारह टोलीयों ने झांकी एवं राम नाम का कीर्तन किया.
टोलीयों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अब तक का सबसे सफल आयोजन बना दिया सुतियापाठ से आय हुवे टोली ने देश के लिये अपनी प्राण न्योछावर कर देने वाले वीर जवानों शहीदों को झांकी के माध्यम से अपना देश प्रेम दिखाया आसपास के आये हुवे रामधूनी मंडली के द्वारा मनमोहक राम धुन ने मन को गदगद कर दिया विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख श्री चंद्रशेखर वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की पांच सौ वर्ष से अधिक त्याग बलिदान और तपस्या से आज राममंदिर का निर्माण संभव हो पाया हमारे कई पीढ़ी इस सुखद पल को देखने के लालसा में जीवन त्याग दिए लेकिन ओ सौभाग्य हमारे हिस्से आया आगे श्री वर्मा जी ने कहा की हम सबको एक होकर रहने की आवश्यकता है ताकी हम पर कोई नजर न उठा सके आगे अपने उद्बोधन में श्री वर्मा जी ने प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने एवं पेड़ लगाने पर जोर दिया वहीँ क़ृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी जी ने कहा की किसान देश के प्रगति में अहम् हिस्सेदार है किसान जितना खुशी रहेगा देश उतना ही आगे जायेगा छत्तीसगढ़ सरकार किसान हित में प्रतिबद्ध है जिला पंचायत सदस्य प्र. महेन्द्र घृतलहरे जी ने कहा की राम नाम में ओ शक्ति है जो बड़े बड़े बिगड़े काम को बना देती है रामधूनी जैसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिये ऐसे आयोजन हमें एक धागे में पिरो के रखती है वंही पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री विकास पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये ताकी हमारी संस्कृति आने पाले पीढ़ी भली भांति समझ सके भारत देश संस्कार से भरा देश है हम पुरे विश्व को अपना परिवार मानने वाले देश से हैँ और यह भाव हमारी संस्कृति हमें देती है.

कार्यक्रम का संचालन पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति प्र. अश्वनी यदु ने किया एवं प्राण खैरा के सरपंच प्र. कुलेश्वर चंद्राकर जी ने सभी का आभार प्रगट करते हुवे आये हुवे सभी टोलियों को सदैव सम्मान पूर्वक प्राण खैरा का निवेदन किया एवं प्रथम आय हरिकीर्तन मंडली कोमो दूसरा स्थान हरिकीर्तन मंडली जरती एवं तीसरा स्थान हरी कीर्तन मंडली इंदौरी को बधाई शुभकामनायें प्रेषित करते हुवे कार्यक्रम समापन की घोषणा की आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के बड़े दाऊ श्री लीलम चंद्राकर जी छोटे दाऊ नूतन चंद्राकर जी कोदवा कला सरपंच प्र. श्री संतोष ध्रुवे जी श्री शेखर सिंगरौल जी श्री जल्लू चंद्राकर जी चेतन चंद्राकर जी हरेंद्र कश्यप जी भागवत कश्यप जी टिका सिंगरौल जी, टिकवा निर्मलकर जी, टेक सिंह खांडे जी राधे कश्यप जी मनी राम निर्मलकर जी दिलहरण यादव जी, दुर्गेश यादव जी रोहित निर्मलकर जी हरिचंद ध्रुवे जी एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.



