छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर परिसर में रामधुनी का आयोजन

छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर परिसर में रामधुनी का आयोजन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामधुनी का आयोजन रविवार शाम 4बजे से 22/08/2022दिन सोमवार शाम तक 24 घंटों के लिए रखा गया है। जिसमें आसपास के 15 गांव शामिल है जो निम्नलिखित गांव भोरमदेव, छपरी ,चौरा, राजानवागांव, रजपुरा ,हरमो ,कटगो ,लाटा, खिरसाली ,बाघु टोला,घोघा, खरबना, मिनमिनिया ,मोतीनपुर, बददो, रघुपारा , ये सभी गांव मिलकर रखा गया है। सभी 15 गांव के द्वारा 1 दिवसीय का त्यौहार मनाया जाता है एवं आसपास के सभी गांवों से श्रद्धालु रामधुनी का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं जिसमें आप सभी को सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

King Shaka Zulu: दक्षिण अफ्रीका के राजा की गद्दी पर बैठा 'मिसुजुलु जुलु', भव्य तरीके से लोगों ने किया स्वागत, अंग्रेजों से जंग लड़ने वाले समुदाय की देखें तस्वीरें

King Shaka Zulu: दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर और प्रभावशाली पारंपरिक शाही परिवारों में से एक, ज़ुलु के नए राजा के राज्याभिषेक के लिए हजारों लोग ज़ुलु शाही महल के सामने जमा हुए। 50 साल तक राजा रहने के बाद पिछले साल मार्च में गुडविल ज्वेलिथिनी का निधन हो गया।

You May Like

You cannot copy content of this page