ChhattisgarhKabirdham
छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर परिसर में रामधुनी का आयोजन

छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर परिसर में रामधुनी का आयोजन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामधुनी का आयोजन रविवार शाम 4बजे से 22/08/2022दिन सोमवार शाम तक 24 घंटों के लिए रखा गया है। जिसमें आसपास के 15 गांव शामिल है जो निम्नलिखित गांव भोरमदेव, छपरी ,चौरा, राजानवागांव, रजपुरा ,हरमो ,कटगो ,लाटा, खिरसाली ,बाघु टोला,घोघा, खरबना, मिनमिनिया ,मोतीनपुर, बददो, रघुपारा , ये सभी गांव मिलकर रखा गया है। सभी 15 गांव के द्वारा 1 दिवसीय का त्यौहार मनाया जाता है एवं आसपास के सभी गांवों से श्रद्धालु रामधुनी का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं जिसमें आप सभी को सादर आमंत्रित है।
