युवाओं को गुरु और युवतियों को गौरी का पूजन करना सिखाती है रामचरितमानस :संत श्री राम बालक दास जी

पोलमी-वनांचल क्षेत्र जिला कवर्धा के कुई कुकदूर में आयोजित पांच दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव के चतुर्थ दिवस 12/04/2024 दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत पाटेश्वर धाम के श्री राम बालक दास महात्यागी जी ने श्री राम जानकी के प्रथम मिलन पुष्प वाटिका की कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री रामचंद्र अपने गुरु के पूजा के लिए पुष्प लेने वाटिका में आते हैं और माता भगवती सीता अपनी मां की आज्ञा से गौरी पूजन के लिए पुष्प वाटिका में आती है ,
जब युवा गुरु के आदेश पर चले और युवतियां कुल की मर्यादा में रहे तो सीताराम जैसे परिवार का निर्माण होता है इसीलिए संपूर्ण विश्व में श्री सीताराम जी की जोड़ी प्रसिद्ध है आज के समय में भी सीताराम जी का गृहस्थ जीवन अनुकरणीय है एक दूसरे की प्रति समर्पण होना ही परिवार की धुरी होती है आज समाज में फैले हुए विषमता के बारे में भी कटाक्ष करते हुए संत श्री ने कहा कि भगवान राम सदा समरसता के पक्षधर रहे जाति पाति उच नीच छुआछूत का भेद मिटाकर संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बंधना होगा तभी सनातन सुरक्षित होगा और भारत हिंदू राष्ट्र होगा कुई में चल रहे राम कथा का कल पंचमी तिथि को समापन दिवस है इस अवसर पर समिति ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को आने का निमंत्रण दिया।

