रामावैली सेवा समिति ने किया गनियारी मे बस्त्र दान का कार्यक्रम


रामावैली सेवा समिति ने किया गनियारी मे बस्त्र दान का कार्यक्रम

14/11/2021 रविवार को समाजसेवी संस्था रामावैली सेवा समिति ने कोटा रोड गनियारी में अस्पताल के सामने जरूरत मंद गरीब लोगों के लिए बस्त्र दान का कार्यक्रम किया ,जरूरत मंद लोग बस्त्र को पाकर रामावैली सेवा समिति के सभी सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ के साथ आशीर्वाद दे रहे थे
रामावैली सेवा समिति समाजसेवी उद्देश्य के साथ समाज सेवा के सभी क्षेत्रों में हर संभव सार्थक प्रयास समाजसेवी सदस्यों के सहयोग से कर रही है
आज के बस्त्र दान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता , संरक्षक सदस्य डां आर के गंधी ,राकेश विस्वकर्मा ,समीर सोहाने ,संदीप कुचया ,श्रीमती विजया दयाल ,गनेश साहू सचिव श्रीमती आरती गुप्ता ,श्रीमती सीमा विस्वकर्मा ,जय प्रकाश साहू श्रीमती अमृता हूंका ,श्रीमती प्रभा तिवारी ,श्रीमती सोना साहू ,श्री महेश मोर , आरजू गुप्ता ,बंशिका साहू , शिव कुमार निर्मलकर , किशन बंजारे ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता ने कहाँ रामावैली सेवा समिति के सदस्य स्वयं को सौभाग्य शाली समझ रहे हैं जिन्हें ईश्वर जरूरत मंद लोगों की मदद करने का मौका दे रहा है