
कुई-कुकदुर- ईगल इलेवन क्रिकेट क्लब ग्राम नेऊर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें
उद्घाटन समारोह का मुख्य अतिथि रामकृष्ण कृषे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पंडरिया विधानसभा रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में कई टीम हिस्सा लिए हैं साथ ही कई आकर्षक पुरूस्कार रखा गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में परसूराम NSUI सचिव कुई कुकदूर ब्लॉक, दिलीप यादव, खिलाड़ीगण- राकेश, शिव, पंचराम, गोलू, छबि, बसंत, नवल, धुन्नी,राजा उपस्थित रहे। रामकृष्ण कृषे उपाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम जनसेवक आनंद सिंह के मार्गदर्शन में हो रहा है।
