बिलासपुर। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत आम तौर पर सुनने में आती रहती है।
हाल ही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर को ग्राम पंचायत खुडुभाठा,जनपद पंचायत मस्तूरी के निरीक्षण के दौरान अनियमितता नजर आई थी, जिसकी जांच के लिए जिला स्तर से जिला अंकेक्षक के नेतृत्व में जांच कराया गया।
जांच में पाया गया कि वर्तमान सचिव राम सोनी के द्वारा वर्ष 2015-16 से
लेकर 2020-21 तक “रूर्बन मिशन, 14 वां वित्त, विधायक मद्, शिक्षा मद्, गौण खनिज एवं स्वच्छ भारत मिशन” में लगभग राशि रूपये 73,00,000/- की वित्तीय अनियमितता की गई है। उक्त अनियमितता के लिए सचिव राम सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया गया है।
पूर्व में सरपंच अश्वनी टोंडे को ग्राम पंचायत खुडुभाठा जनपद पंचायत मस्तूरी
को राशि रूपये 49,96,875/- तथा वर्तमान सरपंच कृष्णा यादव को राशि रूपये
23,05,127/- के वित्तीय अनियमितता का नोटिस जारी किया गया है।