श्री राम कल्याण शिक्षण समिति कवर्धा एवं संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर छ.ग के तत्वधान में डोगरिया कला में मनाया गया रामनवमी महोत्सव

श्री राम कल्याण शिक्षण समिति कवर्धा एवं संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर छ.ग के तत्वधान में डोगरिया कला में मनाया गया रामनवमी महोत्सव

AP न्यूज़ पांडातराई : श्री राम कल्याण शिक्षण समिति कवर्धा एवं संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वधान में डोगरिया कला में मनाया गया रामनवमी महोत्सव ।जिसने संगीतमय भक्ति भजन नृत्य के साथ कार्यक्रम रखा गया था। जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने बताया की हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को रामजन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राम जी के जन्म पर्व के कारण ही इस तिथि को रामनवमी कहा जाता है। सचिन गुप्ता ने बताया मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है सनातन धर्म में यह तिथि बहुत विशेष मानी गई है।अभाविप जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने बताया श्री राम ने वन जाना स्वीकार किया इस कर्म के द्वारा उन्होंने परिवारिक मूल्यों की स्थापना की। उन्होंने वनवास काल मे जंगली जातियों और आदिवासी समूहों के साथ रहना स्वीकार किया उनके इस चरित्र से हमें जातिगत भेदभाव मिटाने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम पब्लिक स्कूल रबेली के डारेक्टर रामशरण चन्द्रवंशी नरेंद्र चन्द्रवंशी सचिन गुप्ता (समाजसेवी) अमित चन्द्रवंशी (जनपद सदस्य) निकुंज रोहित चन्द्रवंशी तुषार चन्द्रवंशी जिला संयोजक अभाविप अमित (BJYM) गोलू मल्लाह तुलसी यादव अजय लिला राम चमन राजा एवं समस्त ग्रामवासी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।