पोलमी -: भारत सरकार जनजाति कार्य क्रम के तहत प्रतिदिन विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा ) आवासीय विद्यालय पोलमी मे किया जा रहा है कार्यक्रम जिसमे भारत सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 /11 /2024 दिन शनिवार को रैली की आयोजन प्रत्येक छात्रवास स्तर पर करना सुनिश्चित की गई थी । जिसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी के द्वारा रैली निकाली गई जिसमे बच्चों को भारत माता , छत्तीसगढ़ महतारी , रानी दुर्गावती , भगवान बिरसा मुण्डा , तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर व बैगा , बैगीन, के किरदार मे रखा गया व सजाया गया । जिसमे कुमारी पुष्पलता भारत माता , कुमारी धर्मीन छत्तीसगढ़ महतारी , कुमारी तीजन रानी दुर्गावती , तथा कुमारी मालती बैगीन के रोल मे रही तथा समारू बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ,अघनु भगवान बिरसा मुंडा एवं श्रवण बैगा के रोल मे रहे । रैली आवासीय विद्यालय पोलमी परिसर से निकाली गई जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षिका , प्राचार्य अधिक्षक , अधीक्षिका रहे उपस्थित नारे व जयकारे के साथ पुर्ण किया गया रैली कार्यक्रम ।
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया
Sat Nov 16 , 2024