रा.से.यो. रवेली के छात्राओं ने सैनिकों को भेजी राखी

रा.से.यो. रवेली के छात्राओं ने सैनिकों को भेजी राखी
Ap न्यूज: राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शहीद नरेन्द्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली के स्वयं सेवक छात्राओं के द्वारा सीमा की सुरक्षा करने वाले सैनिक भाइयों को 100 राखी स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से भेजा गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार से संबंधित स्वच्छता , वृक्षारोपण, पर्यावरण की सुरक्षा ,कोवीद टीकाकरण ,नशा मुक्ति, जैसे विभिन्न जागरूकता अभियान चला कर समाज की नि:स्वार्थ सेवा कार्य करते है आज इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर ‘घर घर तिरंगा,हर घर तिरंगा का प्रचार प्रसार करते हुये मातृ भूमि के रक्षकों को राखी जम्मू कश्मीर के विभिन्न जगह अखनुर, श्रीनगर एवं कुपवाड़ा में भेजा गया, इस कार्यक्रम के मार्ग दर्शक संस्था के प्राचार्य कुमार सिंह साहू,रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता जे.के.राजपूत,एवं समस्त स्टाफ ,के साथ कु .सुमन,शिवरानी ,मनीषा,पायल, विद्या ,नीलम चेलक तथा अन्य छात्रा उपस्तिथ थे।