ChhattisgarhKabirdham
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशलीगोड़ान में राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


पंडरिया शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशलीगोड़ान में राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 51 छात्र , छात्राओं ने भाग लिया जिसमे कुलदीप ,नंदेश्वरी प्रथम । तामेश्वर, रेशमा द्वितीय ।लक्ष्मी,कैलेश्वरी तृतीय स्थान प्राप्त किए जिन्हे प्रधानपाठक विजय चंदेल ने पुरस्कृत किया शेष बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर शिक्षक रामायण प्रसाद ओग्रे उपस्थित रहे।
