छत्तीसगढ़ में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार राजू पांडे अब मुंबई के बॉलीवुड फिल्मों में अपने जलवा बिखेरने जा रहे हैं


छत्तीसगढ़ में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार श्री राजू पांडे अब मुंबई के बॉलीवुड फिल्मों में अपने जलवा बिखेरने जा रहे हैं
अनुभव 45 फिल्मों का
छत्तीसगढ़ी भोजपुरी हिंदी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके श्री राजू पांडे जी वर्तमान में बॉलीवुड स्टार आशुतोष राणा के साथ ग्रेट इंडियन मर्डर जैसे वेब सीरीज में काम करने के बाद सोनी लिव के जहानाबाद वेब सीरीज में बॉलीवुड स्टार रजत कपूर जी के साथ आमने सामने डायलॉगबाजी का खेल चलता रहा श्री राजू पांडे जी बताते हैं रोड कांट्रैक्टर का रोल के लिए मुंबई के बहुत ही अच्छे एक्टर को निमंत्रण भेजा गया था जिस के इंतजार में डायरेक्टर से लेकर प्रोडक्शन के लोग आंखें बिछाए बैठे थे जब बात सामने आई कि मुंबई के एक्टर का इंतजार हो रहा हैं उसी समय मजाक ही मजाक में श्री राजू पांडे जी कहने लगे हमने भी छत्तीसगढ़ी भाषा के 40फिल्मों में एक्टिंग किया है ये सीन हम भी कर सकते हैं बस डायरेक्टर के कानों तक आवाज गूंजने लगे और आदरणीय डायरेक्टर साहब ने इस रोल को मुझे करने को कहा गया और राजू पांडे सोचे भी नहीं थे की उन्हें बड़ी आसानी से यह सीन मिल जाएगा कवर्धा के राजमहल के ड्राइंग रूम में देखते ही देखते कैमरा लाइट सजने लगे जब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर श्री रजत कपूर जी के साथ राजू पांडे को सामने बैठाया गया और डायलॉग के लिए स्क्रिप्ट दिया गया तब राजू पांडे जी अपने script को पढ़ने के बाद यह ठान लिया कि अब छत्तीसगढ़ की मान सम्मान की बात है राजू पांडे जी कहते हैं रोड कांट्रैक्टर का किरदार निभाने में उन्हें बहुत ही मजा आया सीन खत्म होने के बाद रजत कपूर जी ने राजू पांडे को गले से लगा कर बहुत ही आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिए और जब ड्राइंग रूम से बाहर निकला तो आप यकीन नहीं मानेंगे प्रोडक्शन के सारे लोग और छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्देशक बाहर स्क्रीन पर मेरा डायलॉग देख रहे थे और ड्राइंग रूम से बाहर निकलने के बाद सभी ने मुझसे बधाई देना शुरू कर दिया राजू पांडे से डायरेक्टर साहब कहते हैं कि अब आप के आगे का सीन मुंबई में करेंगे आपको हमारे साथ मुंबई जाना होगा पांडे जी कहते हैं मुंबई जाने की बात सुनकर उनका मन गदगद हो गया और वह छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पले बढ़े और पढ़े हुए हैं कवर्धा के इस पावन भूमि के चुटकी भर मिट्टी साथ लेकर मुंबई जाएंगे और वहां इस मिट्टी का तिलक लगाकर मुंबई की फिल्मों में अपने कैरियर का शुरुआत करेंगे