ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा का किया दौरा


कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय ने मंगलवार को कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं व हालात का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद जी ने कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर, बीएमओ, तहसीलदार, डॉक्टर आदि से चर्चा की और पूरे हालात की जानकारी ली।

बीएमओ ने आवश्यक उपकरण की व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृति प्रदान करने के लिए सांसद जी से मांग की। सांसद जी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद जी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की और सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
