ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
राजनांदगांव सांसद माननीय संतोष पांडेय ने कुंडा व कोलेगांव का किया दौरा


कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद संतोष पांडेय ने कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुंडा व कोलेगांव का दौरा किया। उन्होंने कुंडा में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप साहू के निवास पहुंचकर उनसे व पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही सांसद ने ग्राम कोलेगांव में रामाधार शर्मा के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। सांसद जी ने क्षेत्र के हालात की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण व टीकाकरण को लेकर सतर्क व जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी , ध्वजराम चंद्राकर , सरपंच महेश्वर साहू , ईश्वरी साहू सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।