ChhattisgarhINDIAखास-खबर

राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने खैरागढ़ के विभिन्न ग्रामों में किये जनसंपर्क

21 अप्रैल । राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी  भूपेश बघेल एवं खैरागढ़ विधायक  यशोदा नीलांबर वर्मा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पेंड्रीकला, खैरागढ़ राजीव चौक, छुईखदान शहर कांग्रेस भवन, बस स्टैंड में बाइक रैली, डोकराभाठा, राहुद, एवं विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किए । लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी तेजी होता जा रहे हैं। जिसमे लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है,
खैरागढ़ विधायक लगातार कांग्रेस की जमीनी कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न ग्रामों में जाकर भूपेश बघेल के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं खैरागढ़ विधायक कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में डटी हुई हैं।

विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा लगातार सरगर्मी में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर न्याय का संदेश जन जन तक पहुंचा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के 5 न्याय सहित विभिन्न जन हितैषी घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जा रहे है.
कांग्रेस की घोषणा पार्टी में पांच न्याय हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है। कांग्रेस पार्टी के माध्यम से युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है। उनमें 30 लाख सरकारी नौकरी देने और युवाओं को 1 साल के लिए कार्यस्रऽम के तहत 100000 रूपए देने का वादा किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना करने की गारंटी दी है।
वहीं दूसरी तरफ राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खैरागढ़ विधानसभा की ग्रामों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके द्वारा गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर कांग्रेस के घोषणा पत्र से लोगों को अवगत कराया जा रहा है साथ ही कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाई जा रही है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, आरती महोबिया ,गिरवर जंघेल, मोतीलाल जंघेल, नीलांबर वर्मा, हेमंत वैष्णव, गुलशन तिवारी, सज्जाक खान, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, ओम साहू , वासु सिंह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page