ChhattisgarhKabirdham

पांडातराई में उदयपुर हत्याकांड के विरोध में, फूंका राजस्थान के सीएम का पुतला

पांडातराई में उदयपुर हत्याकांड के विरोध में, फूंका राजस्थान के सीएम का पुतला

AP न्यूज़: तुषार चंद्रवंशी ने कहा कट्टरपंथियों के बढ़ते हौंसले के लिये गहलोत सरकार दोषी राजस्थान के उदयपुर में एक दर्ज़ी की पांथिक कट्टरवादियों द्वारा कायरतापूर्ण की गयी जघन्य हत्या की तीव्र निंदा करती है। 10 दिन पूर्व से ही उक्त दर्ज़ी को मजहबी उन्मादियों द्वारा लगातार धमकियां मिल रहीं थीं, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी परिणति अत्यंत दुखद घटना के रूप में हुई है। तुलसी यादव ने कहा उदयपुर में जेहादी मानसिकता के खूनी प्रदर्शन के लिये गहलोत सरकार की लचर कानून व्यवस्था व तुष्टीकरण की राजनीति कारक है। अतः हिन्दू परिषद गहलोत सरकार को नींद से जाग कर अपने उत्तरदायित्व को पहचान कर उचित कार्रवाई करने की माँग करती है। विश्व हिन्दू परिषद इस मामले की कड़ी निंदा करती है और गहलोत सरकार का कड़ा विरोध करता। सोशल मीडिया पर हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले दो मुस्लिम युवकों द्वारा इस जघन्य कृत्य का वीडियो पोस्ट करने के कारण अनेक क्षेत्रों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त घटना से राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था बनाए रखने की अक्षमता पुनः सामने आ गई है। इस घटना के बाद उपजी तनावपूर्ण स्थितियों में हिन्दू परिषद देशवासियों से शांति की अपील करती है तथा हत्या के दोषियों पर शीघ्र कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करती है।उदयपुर में जिहाद प्रणीत क्रूर हत्या के दोषियों पर हो शीघ्र से शीघ्र करे कार्रवाई। जिसमें मुख्य रूप से तुषार चंद्रवंशी, तुलसी यादव मिथलेश साहू, सचिन राकेश अजय मानस सोमू अम्बर मुकेश दीपक खेमलाल सचिन चमन आकाश शिव घनश्याम केशव राकेश हीरेन्द्र शेष राहुल आयुष आंनद सरवन लक्मन राजा सर्व क्षेत्रीय हिन्दू समाज पांडातराई उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page