रायपुर,परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही अपर आयुक्त दीपांशु काबरा के निर्देश पर बसों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर,16 बसों पर 35500/-की चलानी कार्यवाही की गई ।


रायपुर, परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही अपर आयुक्त दीपांशु काबरा के निर्देश पर बसों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर,16 बसों पर 35500/-की चलानी कार्यवाही की गई ।

रायपुर: परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बसों के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया है।
आप को बतादें संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर
डिप्टी कमिश्नर द्वय अंशुमान सिसोदिया,गोपी चंद मेश्राम
एवं सहायक आयुक्त शोएब खान के मार्गदर्शन पर
उड़नदस्ता रायपुर प्रभारी,महेंद्र कुलदीप एवं टीम द्वारा सरायपाली,महासमुंद से रायपुर चलने वाली बसों द्वारा शासन से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल किये जाने की प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए,16 बसों की किराया सूची चस्पा न होना,यात्रियों से किराया लेने व वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई ,पाई गई कमियों पर नियमानुसार मौके पर 33500/- की ई-चालान एवं 2000/-की नगद कुल =35500/- की चलानी कार्यवाही की गई ।
साथ ही,परिवहन उप निरीक्षक नितिन सिंह, आरक्षक राजू राजपूत ,इमरान खान द्वारा मौके पर सवारियों को निर्धारित दर से ही किराया भुगतान करने की जानकारी दी गई ,साथ ही बस संचालको को शासन द्वारा निर्धारित दर से ही किराया वसूलने की हिदायत दी गई ।इस संदर्भ में महेंद्र कुलदीप ने बताया कि इस प्रकार की जांच एवं कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिससे इस प्रकार की शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो सके।