रायपुर टिकरापारा संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर के समीप सनातन हिन्दु धर्म के प्रतिक हनुमान जी के छायाचित्र के भग्वाध्वज को तोडकर अपमान करने वाले आरोपियो को एफ़ आई आर दर्ज करके 10 विधर्मीयो कि पहचान कर जेल भेज दिया गया

रायपुर टिकरापारा संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर के समीप सनातन हिन्दु धर्म के प्रतिक हनुमान जी के छायाचित्र के भग्वाध्वज को तोडकर अपमान करने वाले आरोपियो को एफ़ आई आर दर्ज करके 10 विधर्मीयो कि पहचान
कर जेल भेज दिया गया
AP न्यूज़ : रायपुर टिकरापारा संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर के समीप सनातन हिन्दु धर्म के प्रतिक हनुमान जी के छायाचित्र के भग्वाध्वज को तोडकर अपमान करने वाले आरोपियो को एफ़ आई आर दर्ज करके 10 विधर्मीयो कि पहचान
कर जेल भेज दिया गया जिसका थाना टिकरापारा में तत्काल पंजीबद्ध करके अपराध क्रमांक 549/21 धारा 295,295A,147 का त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो व साक्षी बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
आरोपीगणों के नाम
1. रहमत खान उम्र 19 वर्ष साकिन अयोध्या नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा।
2. सरफराज खान उम्र 19 वर्ष साकिन गौसिया चौक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
3. सैफ अली उर्फ बाबू उम्र 26 वर्ष साकिन बोरियाखुर्द संतोषी नगर थाना टिकरापारा।
4. रिजवान खान उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा।
5. इमरान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा।
6. साहिल खान उम्र 23 वर्ष साकिन पीएचई ऑफिस के पास संजय नगर थाना टिकरा पारा।
7. गुलाम एहफाज बक्स उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा।
8. मोहम्मद अमान रजा उम्र 20 वर्ष साकिन संजय नगर गरीब नवाज चौक थाना टिकरापारा।
9. मोहम्मद शाहरुख उम्र 21 वर्ष साकिन मठपुरैना थाना टिकरापारा।
10. अरशद खान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा।