रायपुर ग्रामीण एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे ने कुलपति को सौपा ज्ञापन।।

रायपुर ग्रामीण एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे ने कुलपति को सौपा ज्ञापन।।

आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को कृति स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट के बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष (सत्र 2022-2023) का calculs and differential equation सब्जेक्ट के यूनिट 3-4-5 में प्रश्न पत्र के पाठ्यक्रम के बाहर से आया था जिसके कारण बी. सी. ए. सेकंड ईयर के छात्र छात्राएं उस सब्जेक्ट में फैल हुवे हैं उन्हें बोनस अंक देने की मांग को लेकर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम कुलसचिव को रायपुर ग्रामीण जिला एन.एस.यू.आई जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। आरंग एनएसयूआई अध्यक्ष ने कुलसचिव को कहा की अगर इस विषय में जल्द संज्ञान नहीं लिए तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे , आरंग विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई अजीत कोशले , विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलोक सिंह , आरंग एनएसयूआई महासचिव अभिषेक गायकवाड , संयुक्त महासचिव लिशांक टंडन , आरंग विधानसभा मीडिया प्रभारी कृतेष गायकवाड , एनएसयूआई ब्लॉक उपाध्यक्ष निलेश जांगड़े जी , एनएसयूआई रायपुर अनिकेत गोड, ब्लॉक संयुक्त सचिव एनएसयूआई तुलेश्वर साहू , अमित बघेल , चंचल यादव , वर्षा देवांगन , प्रियंका वर्मा,हेमलता वर्मा , किरन बंजारे ,आकाश बंजारे , अंकित विश्वकर्मा, आयुष यादव , लवकुमार , आदित्य इत्यादि छात्र छात्राएं व एनएसयूआई पदाधिकरी थे ।।

