रायपुर:- कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम काव्य पाठ का आयोजन।

VIKASH SONI

रायपुर:- कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम काव्य पाठ का आयोजन।

रायपुर:-कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ साहित्यिक मंच द्वारा प्रथम काव्य पाठ आप सबके सहयोग से सफल और सराहनीय रही।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूत पूर्व शक्ति परिछेत्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामसाय श्रीवास जी ने की, मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय अध्यक्ष सत्यवान श्रीवास एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में आदरणीय मालिक राम जी व आदरणीय सादराम जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम में सभी छेत्रों से जुड़े कवि गण जिनमें मुख्यतः घनश्याम श्रीवास, रवि शंकर श्रीवास, सत्यनाराण श्रीवास,खगेश श्रीवास, शैलू ठाकुर, प्रियंका श्रीवास (सरस्वती वंदना),उषाश्रीवास(उध्बोधन) रामरतन श्रीवास, रमाकान्त श्रीवास व रामसाय श्रीवासजी द्वारा काव्य पाठ किया गया।
इस मंच को बनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है ताकि हमारे समाज के सभी वर्ग के लोगों को साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में सही मंच मिल सके जिससे अपनी बात खुल कर सामने रख सके ताकि हमारा समाज एक कदम आगे की ओर अग्रसर हो सके, और मुझे पूरा विश्वास है हम सब मिलकर आगे बढेंगे
आज के कार्यक्रम में जुड़े सभी मेहमानों का ,सभी कविगण व सभी श्रोता गणों का ह्रदय से आभार ब्यक्त करते है।
सादर अभिवादन सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड वैक्सीन लगवाने में रूची नहीं ले रहे ग्रामीण वनांचल क्षेत्र के ग्राम अमनिया,बदना, कामठी,कुई क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया था परन्तु जागरूकता की कमी और भ्रम अफवाह इत्यादि के कारण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं।

कोविड वैक्सीन लगवाने में रूची नहीं ले रहे ग्रामीण आज वनांचल क्षेत्र के ग्राम अमनिया,बदना, कामठी,कुई क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया था परन्तु जागरूकता की कमी और भ्रम अफवाह इत्यादि के कारण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण अत्यंत भयभीत हैं। अधिकांश लोगों का कहना है […]

You May Like

You cannot copy content of this page