RAIPUR BREAKING: झारखंड के ट्रक चालक व हेल्पर ने चोर की बेरहमी से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ़्तार


रायपुर,21 नवंबर 2020। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में चोर की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक क्र. JH 09 S 8561 के चालक व हेल्पर ने सिलतरा के पास से ट्रक में चोरी करने आए 4 युवकों में से एक युवक को धरदबोचा और उसकी बेदम पिटाई की । चोरो द्वारा जैकेट व मोबाइल चुराने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच चालक ट्रक को लेकर रावाभांठा क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर 6 पहुंचा जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने चोर की हालत नाज़ुक पाई और शरीर से खून निकलता देख चोर को पुलिस के हवाले करने कहा, परंतु चालक व हेल्पर द्वारा खुद ही मामला सुलझाने की बात कही गई जिसके कुछ ही देर बाद ट्रक के डाले में बैठे चोर की मौत हो गई और आरोपी ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों कि तलाश शुरू की और ट्रक चालक दीपक कुमार सिंह व हेल्पर उमेश कुमार यादव को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। दोनों ही आरोपी झारखंड के धनबाद जिला के निवासी है। मृतक की उम्र तकरीबन 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।