रायपुर,सतनाम संदेश समिति द्वारा,गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय सतनाम मेला महोत्सव का बृहद आयोजन
रायपुर,छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास का बड़ा महत्व माना जाता है,गुरु घासीदास द्वारा देश में एकता,भाईचारा का संदेश दिया था,गुरु घासीदास का जयंती समारोह प्रदेश में हर वर्ष 18दिसंबर को जगह जगह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,जिसे लेकर राजधानी रायपुर में दलदल सिवनी स्थित प्रधानमंत्री आवास सतनाम संदेश समिति द्वारा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सतनाम मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,इस मेले में देश प्रदेश के लोग शामिल होंगे,
मेले के आयोजन को लेकर सतनाम संदेश समिति के संरक्षक जय बंजारे ने बताया कि सतनाम मेला महोत्सव का आयोजन आज 17 दिसंबर से शुरू होगा 18दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें लगभग 5 से 6 हजार लोगों शामिल होंगे इस शोभायात्रा में महिलाएं पुरूष सभी लोग शामिल होंगे,मेले में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है जिसमें विभिन्न बीमारियों का निशुल्क जांच किया जाएगा,उसके बाद बृहद भंडारे का आयोजन किया गया है, 19 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा उसके बाद मेले का समापन होगा।