
पंडरिया कुकदूर:-हेंडपंप के आसपास भरा बरसाती गंदा पानी।

ग्राम पंचायत बदना में गंतराम धुर्वे के घर पास लगे हेंडपंप में बरसात का गंदा पानी भर गया है जिसमें पूरे मोहल्ले का गुज़ारा होता है यही पानी स्रोत तक पहुंचकर पानी को प्रदुषित करेगा जिससे लोग बिमार हो सकते हैं स्थानीय निवासी संतराम यादव ने कहा कि सरपंच सचिव को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर वहां पानी भरावट ना हो इसके लिए
उसमें नाली निकाल कर पानी का दिशा बदलना चाहिए नहीं तो लोग दुषित पानी पीकर बिमार हो सकते हैं।

