पंडरिया: स्कूल में छेद बारिश का पानी घुस रहा है स्कूल में..गोबर्रा गांव मामला

पंडरिया: स्कूल में छेद बारिश का पानी घुस रहा है स्कूल में..गोबर्रा गांव मामला
पंडरिया: सरकार के द्वारा तो स्कूल मरम्मत हेतु राशिया जारी किया जाता है स्कूल मरम्मत के लिए, लेकिन मरम्मत नही हो पा रहा है। पंडरिया विधानसभा के कोदवाकला पंचायत का गोबर्रा गांव, स्कूल के आर पार छेद हो गया है, पानी अंदर घुस रहा है, सांप अंदर घुस रहे हैं कभी भी अनहोनी हो सकतीहै ।प्रशासन को सुचित करने के बाद भी गंभरिता नहीं ले रहे है।आपको बता दें कि प्रशासन इतना सुस्त हो गया है कि ग्रामवासियों एवं छोटे छोटे बच्चों की गुहार भी सुनने में असमर्थ है। स्कूल में बारिश का पानी अंदर घुस रहा है बच्चे फिर भी पढ़ने को मजबूर है, प्रशासन को इस समस्या को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक ठोस कदम उठाया नहीं गया है बच्चों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है ।
आसपास की विषैले जीव जंतु कभी भी स्कूल अंदर घुस कर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।और स्कूल में शौचालय का भी अभाव है। प्रशासन को जानकारी देने के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिला है समाधान नहीं। स्कूल के बाजू में आंगनबाड़ी भी संचालित है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे का आना जाना रहता है उसकी जान पर भी खतरा है ।अगर किसी भी प्रकार का अनहोनी हो जाए तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी। प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्कूल मरम्मत करवाएं और समस्या से बच्चों को निजात दिलाएं। अगर जल्द मरम्मत नही किया गया तो जो भी अनहोनी होगा उसकी पूरी जवाबदारी सिर्फ प्रशासन की होगी।