पंडरिया : गोले रूपी वर्षा (बारिश) ने मचाया तबाही,जनमानस में हुए व्याकुलता पढ़ें पूरी खबर
AP न्यूज : पंडरिया पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने से जीव जंतु ,मनुष्य ,गर्मी एवं किसान अपनी फसल को लगाने हेतु परेशान थे लेकिन बारिश ऐसा हुआ कि जनमानस में हुआ व्याकुलता। पंडरिया विधानसभा के अनेकों गांव में भारी मात्रा में बारिश हुआ है ,आपको बता दे कि दिनाँक 23/07/2021 रात्रि समय 8:00 से 24/07/2021 सुबह 10:00 बजे तक लगातार भारी बारिश हुआ अगर घंटे में जोड़ें तो 15 घंटे से बारिश हुआ। बारिश से ज्यादातर नुकसान किसान को हो रहा है क्योंकि बहुत से किसानो ने अभी कुछ दिन पहले धान की रोपाई किए जोकि वह अभी जड़ नही पकड़ा हैं और बारिश इस प्रकार हुआ है कि पूरे खेत खलियान में जाकर जमा हो गए है अगर ऐसा ही जमा रहे तो फसल सड़ जाएगा जो कि किसानो के लिए परेशानी की बात होगी। बहुत से किसानों का तो अभी भी धान की रोपाई नही हुआ है क्योंकि बहुत से ऐसे किसान है जिसके पास ट्यूबवेल जल का साधन नही है और पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से फसल नही लग पाये है। लेकिन ऐसा बारिश हुआ कि जिसे बहुत से किसान हो रहे है परेसान । क्योकि इस प्रकार अंधाधून वर्षा हुआ है जो जल खेत मे जमा हो जाएगा जिसको सूखने में दो से तीन दिन लग जायेगा जिससे किसान पहले फसल लगे किसान से पीछे हो जाएगा और फसल कटाई में भी पीछे हो जायेगा।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट