राजनादगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से रेत का भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापा मार कार्यवाही

कलेक्टर के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता की अगुवाई में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम राजनांदगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से रेत का भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापा मार कार्यवाही की गई। दो स्थानों से लगभग 22 हाइवा भंडारित रेत का दस्तावेज मौके पर पेश नही करने के कारण जब्ती की कार्यवाही की गई है । तहसीलदार राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने सिंगदई के शंकरलाल देवांगन के आवासीय परिसर में रखे हुए लगभग 10 हाइवा रेत, मोहारा नदी क्षेत्र में रोड किनारे पुरुषोत्तम प्रजापति द्वारा खुले एरिया में रखे हुए लगभग 12 हाइवा भंडारित रेत, तथा एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर से जब्त की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा मोहारा रोड किनारे लगभग 50,000 अवैध ईंट निर्माण करते पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। सभी के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
आज की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सुरेखा वर्मा, उपनिरीक्षक पीयूष चंद्राकर, पटवारी सनात्त विश्वास, प्रदीप देवांगन सहित राजस्व एवं पुलिस की टीम थी उपस्थित थी।