आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय कवर्धा में क्विज़, रंगोली, विभिन्न प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के गणित विभाग में हमारे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो मुकेश कामले, डॉ ऋचा मिश्रा डॉ दीप्ति जांगड़े डॉ अनिल शर्मा प्रो एस के मेहर,प्रो नरेन्द्र कुलमित्र श्री हेमन्त शर्मा ,श्री वैभव गुप्ता, श्री पंचराम पटेल एवं अन्य सहायक प्राध्यापक के साथ सभी छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में क्विज़, रंगोली, विभिन्न प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में उर्वशी रावते (Bsc III) प्रथम स्थान, सात्विक श्रीवास्तव और संतोषी चंद्रवंशी(Bsc III) द्वितीय स्थान एवं हरीश कुमार (Msc I) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में रेशमा टोंडे (Bsc III) प्रथम स्थान, नंदिता दास(Msc III) द्वितीय एवं ज्योति, हरीश एवम पूर्णिमा (Msc I) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में अशोक कुमार(Bsc II) प्रथम, निधि दुबे(Msc III) द्वितीय एवं पूर्णिमा(Msc I) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रोग्राम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया