छुईखदान क्षेत्र में मारपीट गुंडागर्दी कर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने वाले आदतन अपराधियो को त्वरित कार्यवाही कर किया गया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
माननीय न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार आरोपीगण को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
मारपीट गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्त्वों पर KCG पुलिस टीम के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही रहेगी जारी।
खैरागढ़ : घटना दिनांक 13.12.2025 को रात्रि 11ः00 बजे प्रार्थी अरशद खान पिता स्व. जाकिर खान उम्र 39 साल साकिन वार्ड नं 04 पठान पारा छुईखदान थाना छुईखदान को आसिफ खान एवं वासु वैष्णव दोनों मोटर सायकल से आकर शराब के नशे में शराब पीने के लिये पैसे की मांग करना और नही देने पर मां बहन की गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने पर प्रार्थी अरशद खान के रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 440/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपीगण (1) आसिफ खान पिता बाबु खान उम्र 32 साल साकिन वार्ड क्र0 05 पठानपारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी, (2) वासु वैष्णव पिता रघुनंदन वैष्णव उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्र0 03 जमातपारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपीगण आसिफ खान एवं वासु वैष्णव को आज दिनांक 19/12/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपीगण को उपजेल सलोनी भेजा गया। मारपीट गुंडागर्दी करने वालों पर क्षेत्र में लगातार कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।



