
कुई-कुकदुर- 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक तिमाही परीक्षा हुई, जिसमें भैया बहनों (छात्र छात्राओं) की उपस्थिति अच्छी रही है, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र धुर्वे ने बताया कि सभी छात्रों ने अच्छी तैयारी की थी और सभी छात्रों में उत्साह थी! आचार्यों एवं दीदी जी के साथ साथ पालकों का भी सहयोग रहा है, फिर से सभी छात्र अपनी पढाई में व्यस्त हो जाएंगे!




