गौ माता की लगातार सड़क हादसे में हो रही मौत को लेकर नगर पंचायत कार्यालय को गंगाजल ,गौ मूत्र का छिड़काव कर किया जाएगा शुद्धिकरण

गौठान बनाने के लिए दिया जाएगा स्थानीय विधायक केबिनेट मंत्री ,जिलाधीश के नाम ज्ञापन

बोड़ला। जोगी कांग्रेस द्वारा दिन बुधवार को नगरपंचायत कार्यालय का घेराव कर गंगाजल ,गौ मूत्र का छिड़काव कर तथा नगर पंचायत परिसर में गोबर से लिपाई कर तुलसी माता की पौधा लगाकर शीघ्र ही गौठान बनाने की मांग किया जाएगा।
जोगी कांग्रेस शहर अध्यक्ष वसीम सिद्क्की और ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने बताया कि नगर में गौ माता की लगातार हादसे में मौत हो रही है और अभी तक गौठान नही बना है। हमारे नगर में बहुत सारे गौ माता की मौत नगर पंचायत की लापरवाही से हुई है क्योकि इनके द्वारा न रोका छेका अभियान चलाया जा रहा और बार बार मांग के बावजूद अभी तक गौठान नही बन पाया है।
अभी तक नगर पंचायत में विगत वर्षों में सैकड़ो गौ माता की मौत हो चुकी है इस कारण गंगाजल गौमूत्र का छिड़काव कर नगरपंचायत का शुद्धिकरण कर पाप को धोया जाएगा और गौ माता की गोबर से नगर पंचायत परिसर को लीपा जाएगा साथ ही जब तक गौठान नही बनता तब तक नगर पंचायत के पाप के प्रायश्चित के लिए तुलसी माता का पौधा लगाया जाएगा ।