
नई दिल्ली. पंजाब को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ में पंजाब भवन में 10 विधायकों…

नई दिल्ली. पंजाब को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ में पंजाब भवन में 10 विधायकों को मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन 10 मंत्रियों में से आठ पहली बार विधायक बने हैं. इन सभी ने पंजाबी भाषा में शपथ ली. इनमें हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब) शामिल रहे. समारोह में सबसे पहले हरपाल चीमा ने शपथ ली.
चीमा के बाद मलोट की विधायक डॉ. बलजीत कौर ने मंत्री पद की शपथ ली. पेशे से नेत्र सर्जन डॉ. बलजीत कौर मंत्रिमंडल में इकलौती महिला हैं. वे पूर्व आप सांसद साधु सिंह की बेटी हैं. डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों और पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देती हूं. यह आप की अच्छी मानसिकता है कि उन्होंने एक महिला को कैबिनेट में शामिल किया है. सबसे अंत में हरजोत सिंह बैंस ने मंत्रीपद की शपथ ली. गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.