पंडरिया भाजयुमो ने छ.ग की कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिया धरना

पंडरिया: नरोत्तम साहू ने कहा-कांग्रेस की देश विरोधी नीतियां लगातार उजागर हो रही है,हम किसी भी आन्दोलन को देखे इनकी नीति स्पष्ठ होती है कि इन्हें मोदी विरोध करना है चाहे इसके लिए देश के दुश्मनों का ही सहारा क्यों न लेना पड़े,टूलकिट विषय पर स्पष्ठ हो गया है कि कांग्रेस की कार्यप्रणाली देश के लिए क्या है,और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला कहावत यहां दिख रही है गांधी परिवार के आदेश निर्देश पर भूपेश बघेल इतने ईमानदारी पर उतर आते है कि आम कार्यकर्ताओं को जेल भेजने fir की धमकी देकर डराने तक पर उतारू रहते है,जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के मानसिकता का पर्दाफास हुआ है,इनको देश से माफी मांगनी चाहिए तो इनके द्वारा और आवाज उठाने वाले सच्चाई को उजागर करने वालो पर केस कर दिया जाता है,पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के ऊपर किये गय रिपोर्ट का हम भाजपा के कार्यकर्ता विरोध करते है और भूपेश बघेल को स्पष्ठ रूप से बता देना चाहते है आपकी दमनकारी नीति चलने वाली नही,हम जैसे लाखो कार्यकर्ता जेल जाने के लिए भी तैयार पर आपकी गलत नीति का विरोध करते रहेंगे इस धरना में साहू संघ युवा प्रकोष्ठ तहसील पंडरिया महामंत्री हरि साहू ने भी उपस्थित थे