जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी के पुनर्गठन योजना का प्रकाशन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 18 अगस्त 2025//
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी की पुनर्गठन योजना 2025 का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में दिनांक 07 अगस्त 2025 को किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूची एक, दो एवं तीन का प्रकाशन संबंधित समितियों एवं बैंक शाखाओं के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दिया गया है।
योजना से प्रभावित एवं परिणामी सोसायटियों के सदस्य, व्यक्ति या हितबद्ध पक्षकार अपने अभ्यावेदन, दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
अभ्यावेदन छत्तीसगढ़ शासन के सचिव को संबोधित करते हुए कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, विभागाध्यक्ष कार्यालय, ब्लॉक-बी, तृतीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, पिन-49002 में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों, दावों या आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन का निर्णय अंतिम एवं सभी पक्षों पर बाध्यकारी होगा।