जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) का उद्घाटन दुल्लापुर बाजार मे हुआ सम्पन्न

जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) का उद्घाटन दुल्लापुर बाजार मे हुआ सम्पन्न
उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय)
इसे पूरा करने मे निभाएगा मुख्य भूमिका।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज दुल्लापुर बाजार मण्डल मे निवासरत परिवारों की सुविधा के लिए उनकी समस्याओ का निराकरण एवं शासकीय सुविधाओं का लाभ आम जनता को सुचारु रूप से मिल सके इसके लिए जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) का शुभारम्भ किया। भावना बोहरा ने चुनाव के पूर्व भावना दीदी की गारंटी सेवा संकल्प पत्र मे 7 प्रमुख स्थानों मे जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना करने का आम जनता से वादा किया था। इस कडी मे आज उन्होंने दुल्लापुर बाजार मे अपने सेवा केंद्र का शुभारम्भ कर जनता की सेवा मे समर्पित किया।
इस दौरान विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह पल मेरे लिए भावुकता के साथ साथ आत्मसतोष से भरा हुवा है। मेरे पंडरिया विधानसभा के परिवार जनो ने मुझ पर जो विश्वास किया और अपना आशीर्वाद दिया उसके प्रति मेरा कर्तव्य भी है कि उनकी आकाक्षाओं जरूरतों को पूरा कर उनकी समस्याओ का निराकरण करू।इसी के प्रति संकल्प पूरा किया था कि पंडरिया विधानसभा मे जनता की समस्याओ के त्वरित निराकरण करने के लिए जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) की स्थापना की जाएगी जो आज दुल्लापुर बाजार मण्डल मे संपन्न हुवा। हमने अपने संकल्प पत्र मे सर्व समाज के उत्थान से लेकर पंडरिया विधानसभा के विकास मुलभुत सुविधाओं से लेकर महिला, शिक्षा, किसान, युवा, खेल एवं धार्मिक कार्यों एवं जनता की समस्याओ के त्वरित निराकरण के लिए मजबूत कदम उठाने व समस्त जनता की आकाक्षाओं कि पूर्ति का संकल्प किया था,
जिसे पूरा करने के लिए मै प्रतिबद्ध हूँ और आने वाली कुछ ही समय मे आप सभी को इन प्रमुख वादे जमीनी स्तर पर दिखाई देंगे। ध्यातव्य हो कि विधायक भावना बोहरा ने विगत दिनों दुल्लापुर मंडल के जनता के लिए निःशुल्क एंबुलेंस समर्पित की है। आज मण्डल क्षेत्र की जरुरत मंद परिवारों को स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरण भी किया जिसमे जरूरतमंद परिवार के लोग काफी खुश नजर आये और विधायक को हमेशा उत्तरोत्तर उन्नति करने का आशीर्वाद दिए।
उन्होंने आगे कहा कि जनसेवा को ही परम लक्ष्य मानकर मैंने निःस्वार्थ भाव से जो कार्य किया है उस पर जनता ने विश्वास जतकर मुझे पंडरिया विधानसभा से एक बेटी और बहन के रूप मे जीत का आशीर्वाद दिया है।आज अपने इस संकल्प कि पूर्ति हेतु हमने दुल्लापुर बाजार मे जनसेवा ही भावना सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया है।
इस अवसर पर दुल्लापुर बाजार मंडल अध्यक्ष सुखदेव धुर्वे, महामंत्री स्वतंत्र तिवारी, अमृत साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी शिवनन्दन पांडेय रुपेश तिवारी फलित साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास तिवारी परमेश यादव तिवारीराम साहू राजकुमार यादव सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, सभी मोर्चा, एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।