पंडरिया:-क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जनसेवक आनंद सिंह

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जनसेवक आनंद सिंह।

पण्डरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र ग्राम विचारपुर में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पण्डरिया क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए
लगातार हर वर्ष यह आयोजन क्षेत्रीय युवाओ द्वारा होता आया है, जिसमें युवाओं व गाँव के वरिष्ट जनो द्वारा प्रतिवर्ष आनंद सिंह के द्वारा उक्त आयोजन में पुरुस्कार वितरण हेतु बुलवाया जाता है, जिसपर आनंद सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में युवाओं व गाँव0 संहित क्षेत्र के वरिष्ट जनो का आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप श्रीवास , कृष्णा परस्ते (सरपंच कुल्हिडोंगरी) , दुखीराम , रामचरण श्याम, सविता मरावी , पंचवती सिद्धराम , मोनू तिवारी , नितिन जैन जी, रामदास धुर्वे मौजूद रहे