कवर्धा:- रैतापरा के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेले में मुख्यातिथि स्वरूप सामिल हुवे “जनसेवक आनंद सिंह।

रैतापरा के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेले में मुख्यातिथि स्वरूप सामिल हुवे “जनसेवक आनंद सिंह।


पंडरिया विधानसभा के ग्राम रैतापारा में बालदिवस के उपलक्ष्य में लक्ष्य पब्लिक स्कूल पे आयोजित बाल मेला में जनसेवक यूवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे।



गौरतलब है कि मोहगांव,पलानसरी,अधियारखोर,जंगलपुर,डोंगरिया,पुतकी,दसरंगपुर,चारभाठा के अलावा आसपास के अन्य गांवों के स्थानीय बच्चे ग्राम रैतापारा के इस प्राइवेट इंगलिस मीडियम स्कूल में शिक्षारत है उक्त आयोजन में इन सभी ग्रामो के बच्चे उनके परिजन उपस्थित होकर आयोजन में शामिल हुवे उक्त आयोजन में बच्चो द्वारा खाने का स्टाल लगाया गया जिसे आनंद सिंह के द्वारा बच्चो के उत्साह को देखते हुवे सभी स्टाल में जाकर पैसे देकर व्यंजन खरीदा और चखा भी उक्त कार्यक्रम आनंद सिंह के साथ क्षेत्रीय पूर्व जनपद सदस्य अयोध्या चंद्रवंशी,प्रदीप पुरी गोस्वामी,कस्तूर ध्रुवे,दिलीप चंद्रवंशी,रूपेश,विनोद,अयोध्या(खीराम डायरेक्टर LPS) निरंजन,शेरा पंच,सरपंच और मोनू ठाकुर दिलीप चंद्रवंशी सहित ग्राम वासी उपस्थित थे
।