सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान गंडई कोपेभाठा के विक्रेता द्वारा 12 मृत हितग्राहियों के नाम से राशन की हेरा फेरीसार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान गंडई कोपेभाठा के विक्रेता द्वारा 12 मृत हितग्राहियों के नाम से राशन की हेरा फेरी


गंडई। गंडई सेवा सहकारी समिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान गंडई कोपेभाठा के विक्रेता द्वारा 12 मृत हितग्राहियों के नाम से राशन की हेरा फेरी किया जा रहा था तत्सम्बंध में माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश से सहायक खादय अधिकारी खैरागढ़ के द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराया है परिणामत: महीनों फरार रहा पश्चात लगभग छ: माह जेल में रहा जो जमानत पर रिहा हुआ विक्रेता से गबन की राशि 43317 रु की वसूली योग्य राशि की जानकारी है प्रकरण लम्बित है
विक्रेता अनिल मानिकपुरी को समिति के हस्ताक्षर करता संचालक मंडल द्वारा विधि विपरीत प्रस्ताव पारित कर लिपिक बना दिया गया जो सेवा में है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के संचालक मंडल के निर्णय में शाखा प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक ,सहकारिता निरीक्षक सहमत नहीं है
संचालक मंडल के हस्ताक्षर करता सदस्यों के मिलिभगत से शासन को आर्थिक क्षति हो रही है पूर्व में ऑडिटर के द्वारा ऑडिट रिपोर्ट में आर्थिक क्षति का लेख विक्रेता के विरुद्ध लिखा गया है
अनिल मानिकपुरी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नोकरी हासिल किया बारदाना विक्रय में भी समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया
केंद्रीय सहकारी बैंक के बर्खास्त कर्मचारी मेरावी द्वारा गंडई समिति में मुनिमि कार्य कर विधि विपरीत गलत निर्णय लिया जाता है जो जांच का विषय है
आरोपी कर्मचारी तथा षड्यंत्र में शामिल लोगों एवं संचालक मंडल पर कार्यवाही हो तभी शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सकेगा।