सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात पुलिस खैरागढ़ का जन -जागरूकता कार्यक्रम.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

अभिनव पहल खैरागढ़ : सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कुल खैरागढ़ के लगभग 320 स्कूली छात्र /छात्राओं को सड़क दुर्घटना व साइबर अपराध से बचाव के बताये गये उपाय .
साइबर फ्रॉड के संबंध मे डीप फेक कॉल, पार्सल डिलीवरी हैक, वित्तीय लाभ का लालच संबंधित जानकारी दी गईं.
महिलाओ /बालिकाओं पर घटित अपराधो, गुड टच -बैड टच व यौन उत्पीड़न को विस्तापूर्वक बताया.
महिला सशक्तिकरण व अधिकारों की जानकारी दी गई.
जिला पुलिस के सी जी के यातायात खैरागढ़ द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क दुर्घटनाओ से बचने, दुर्घटना होने पर बचाव के उपाय एवं साइबर फ्रॉड विभिन्न पहलुओं पर बचाव हेतु जन -जागरूकता कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कुल खैरागढ़ मे लगभग 320 स्कूली छात्र /छात्राओं को
सड़क दुर्घटनाओ की बढ़ती चिंताजनक आकड़ो के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमे नाबालिक वाहन चलाना जिससे दुर्घटना का शिकार होना, यातायात नियमों का पालन न करना कारणों मे से एक है,सड़क दुर्घटना मे प्राथमिक उपचार व बचाव के तरीके,कृत्रिम सांस देना, CPR देना यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिक वाहन न चलाने, सड़क सुरक्षा संबंधित योजना राहवीर योजना एवं साइबर फ्रॉड के संबंध मे डीप फेक कॉल, पार्सल डिलीवरी हैक,anydesk,जॉब ऑफर स्कैम,वित्तीय लाभ का लालच, ऑनलाइन गेमिंग, साइबर धोखाधडी होने की जानकारी दी गई, किसी भी तरह का साइबर धोखाधड़ी होने की शिकायत टोल फ्री नंबर 1930, एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध मे अधिकारों, बालक /बालिकाओं को गुड टच -बैड टच के बारे मे जानकारी दी गईं,यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने बताकर सड़क सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, महिला सशक्तिकरण की जानकारी देकर जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है.



