KabirdhamUncategorized

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) के द्वारा केंद्र सरकार के महंगाई के खिलाफ खामहि, गांगपुर, मिलन चौक, मोहगांव, व खैरझिटी में जन जागरण अभियान पदयात्रा किया गया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) के द्वारा केंद्र सरकार के महंगाई के खिलाफ खामहि, गांगपुर, मिलन चौक, मोहगांव, व खैरझिटी में जन जागरण अभियान पदयात्रा किया गया


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एवं कवर्धा जिला प्रभारी डॉक्टर थानेश्वर पाटीला के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देश पर कवर्धा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहू जी एवं पदयात्रा प्रभारी महेंद्र कुंभकार के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ और केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ आज दिनांक 16/11/2021 दिन मंगलवार को खामहि, गांगपुर, मिलन चौक, मोहगांव, व खैरझिटी में जन जागरण अभियान पदयात्रा किया गया।
जिसमें होरी राम साहू ने बताया कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह थे तब पेट्रोल 48 रूपये और गैस 400 रुपये दाम था तब ये लोग धरना प्रदर्शन करते थे और कहते थे हमारी सरकार लाओ हम 30 रूपये लीटर पेट्रोल देंगे पर उनकी सरकार आने के बाद आज पेट्रोल की किमत 100 रूपये से पार हो चुकी है रसोई गैस की किमत 1000 रुपये से उपर हो गई है। जो मजदुर दिन में 250 रूपये कमाते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है उनके के लिए सब्जी लेने के लिए बाजार में जाना भी दूभर हो गया है सभी प्रकार की सब्जियों का दाम आसमान छू रहा है।
जो किसान खेती किसानी करते है वो पेट्रोल डीजल की महंगाई से त्रस्त हो चुके है उनको जब खाद्य या बीज लेने के लिए जाना होता है उनके पास खुद का साधन नही होता है जिसके कारण उन्हें साधन किराये से ले जाना पड़ता है जिससे साधन वाला व्यक्ति पेट्रोल डीजल की बढती महंगाई के वजह से किराये की राशी जादा बताते है जिससे किसान भाई साधन किराये से ले जाने में असमर्थ हो जाते है।पदयात्रा प्रभारी महेंद्र कुम्भकार ने बताया की कैसे मोदी सरकार जनता से खेल रही है पेट्रोल डीजल का दाम बढाया रसोई गैस का दाम बढाया सब्जियों का दाम बढाया और केद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता की परेशानियाँ बढ़ा रही पहले नोट बंदी किया । जनता को 500 रूपये के लिए भी सुबह से शाम तक धुप में लाइन में खड़ा रहना पडा । देशी की कंपनियों को निजी हाथो में बेच दिया जिससे लाखो रोजगार छीन गया । हर घर में मोबाइल तो फ्री में दे दिया पर हर महीने उसमे 150 का रिचार्ज , हजार घर में फ्री में रसोई गैस दिया उद्सकी कीमत 400 से 1000 रुपये कर दिया अब जो गरीब मजदुर दिन का २ से 250 रूपये कमाता है वो 250 रूपये में सब्जी ख़रीदे , मोबाइल का रिचार्ज कराये या रसोई गैस भराए केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को लुट रही है उनको फायदा दिखाकर बस कुछ आमिर लोगो का फायदा करा रही है उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगोत्री योगी , तारणी ठाकुर , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ईस्वर शरण वैष्णव, गनपत गुप्ता, जिला सचिव रम्मन केशर , जनपद सदस्य,कुलेश चंद्रवंशी जी ,जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ लेखा राजपूत , खैरझिटी सरपंच पवन चंद्रोल,सुन्दर चंद्रवंशी, कपिल श्रीवास ,विनोद चंद्रवंशी , भगवता चंद्रवंशी,संजय चंद्रवंशी ,रजपाल साहू , अभय गन्धर्व , भूपेश चंद्रवंशी , योगेश चंद्रवाशी , प्रकाश चंद्रवंशी , राजेंद्र चंद्रवंशी जी ,गणेशनाथ योगी , केवल चंद्रवंशी , सीताराम साहू , धंनजय चंद्रवंशी ; डॉ धरमसिंह ठाकुर , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page