सेनानी परिवार का प्रांतीय सम्मेलन 30 नवम्बर को बिलासपुर में होगा


सेनानी परिवार का प्रांतीय सम्मेलन 30 नवम्बर को बिलासपुर में होगा
”विधायक अमर अग्रवाल सहित नगर के सेनानी परिवार का होगा गौरव सम्मान”
बलदानी संताने है मंज़िल के दीवाने

बिलासपुर ।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों का प्रांतीय प्रतिनिधी सम्मेलन 30 नवंबर दिन रविवार को नगर स्थित”अनुभव भवन”ज्येष्ठ नागरिक संघ कार्यालय ब्रहस्पति बाज़ार में प्रातः 9-00 बजे से दोपहर 2-00 बजे तक सम्पन्न होगा । उक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया प्रातः 9-00 बजे जय स्तम्भ शनिचरी बाज़ार में श्रद्धांजलि अर्पित कर जय स्तम्भ से अनुभव भवन तक शहीद सम्मान पद यात्रा निकाली जावेगी ,जलपान उपरांत प्रातः 10-00 राष्ट्रीय ध्वज वंदन किया जावेगा पंजीयन उपरांत प्रातः10-30 बजे से दोपहर 2-00 बजे तक प्रांतीय सम्मेलन,प्रस्ताव,प्रबोधन विचार मंथन होगा नगर में नव निर्मित सेनानी पट्टिका एवं वन्दे मातरम गार्डन बनवाने वाले वरिष्ठ विधायक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का सम्मान एवं मार्गदर्शन होगा ।दोपहर 1-00 बजे से 2-00 बजे तक राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र रघुवंशी का अंतिम प्रबोधन,अतिथि सम्मान व नगर के सभी सेनानी परिवार के उत्तराधिकारियों को सेनानी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा दोपहर 2-00 बजे भोजन उपरांत सम्मेलन सम्पन्न होगा


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी जी विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा जी (गुवाहाटी असम), संगठन मंत्री कपूर सिंह दलाल जी (गुरुग्राम, हरियाणा)
डॉ राजा भइया मिश्रा जी, अरुण प्रताप सिंह जी (मध्यप्रदेश) रहेंगें
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष मुरली मनोहर खंडेलवाल जी करेंगें सम्मेलन में प्रमुख वक्ता रिटा.आइ ई एस गणेश शंकर मिश्रा जी, रिटा.आइ पी एस॰पी एन तिवारी जी,आचार्य नरेंद्र नाथ मिश्रा जी एवं वरिष्ट पदाधिकारी का प्रबोधन होगा । सम्मेलन की तैय्यारी हेतु स्वागत समिति में डॉ शकुंतला जितपुरे ज़िला अध्यक्ष ,ई रमेंद्रराव बाबा भैय्या संस्थापक संरक्षक,इंदर टहलियानी कोषाध्यक्ष,श्रीमती सोनम मनीष साहू कार्यालय सचिव,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्वविधायक संयोजक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित नगर के सभी सेनानी परिवार के सदस्य रहेंगें,शहीद पद यात्रा प्रभारी अनिल तिवारी,रमेश श्रीवास,महेंद्र टण्डन,अतिथि व्यवस्था दिव्य प्रकाश दुबे,राहुल दुबे पंजीयन प्रभारी सोनम मनीष साहू,अशोक बाजपेयी.प्रामी प्रताप सिंह,मंच व्यवस्था अखिलेश बाजपेयी,श्वेता पांडेय,डॉ रश्मि जितपुरे.भोजन नाश्ता प्रभारी इंदर टहलियानी.डॉ नितिन टहलियानी,सुरेश कलवानी,रोचना तिलक प्रभारी निवेदिता सरकार,मंच संचालन डॉ उषा किरण बाजपेयी एवं ध्वज वंदन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ किरण बाजपेयी,जग्गू निर्मलकर को जिम्मेदारी दी गई है संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में स्वागत समिति ने सेनानी परिवार से अधिक अधिक संखिया में भाग लेने की अपील की है


