कुकदुर मंडल में किया गया धरना प्रदर्शन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरुद्ध छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा कांग्रेस के टूलकिट पर किये गये ट्वीट के मामले में FIR किये जाने के विरोध में।

कुकदुर मंडल में किया गया धरना प्रदर्शन
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरुद्ध छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा कांग्रेस के टूलकिट पर किये गये ट्वीट के मामले में FIR किये जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाना है इसी तारतम्य में 21 मई को वनांचल के कुकदुर मंडल में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा बाजार चौंक कुई पर कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर पार्टी का झंडा लगा कर, हाथ से लिखा हुआ नारा, बैनर या तख़्ती रख कर उद्बोधन कर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनकर धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री बसंत बाटिया,मनोज कोठारी, दशरथ कुंभकार, राहुल जैन,जोगे वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
http://Ap न्यूज़ प्रतिनधि बहादुर सोनी