पुलिस चौकी पोड़ी का त्वरित कार्यवाही : गुमशुदा महिला को दुसरे ही दिन परिवार से मिलाया

पुलिस चौकी पोड़ी का त्वरित कार्यवाही : गुमशुदा महिला को दुसरे ही दिन परिवार से मिलाया

पोड़ी। पुलिस चौकी पोड़ी का त्वरित कार्यवाही।गुमशुदा महिला को दुसरे ही दिन परिवार से मिलाया। दरअसल पूरा मामला पोड़ी चौकी की है जहां शनिवार को प्रार्थी हेमेंद्र बंजारे ने पोड़ी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी एक साल की बच्ची के साथ शुक्रवार को मायके जाने के लिए घर से निकली, लेकिन अभी तक मायके नहीं पहुंची है। रिपोट दर्ज के आधार पर गुम इंसान क्रमांक 21/ 22 कायम कर पता तलाश में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराध व गुम इंसान रिपोर्ट में 72 घंटे तक लगातार प्रयास करने के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे उप पुलिस अधीक्षक जगदीश उईके के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा गुमशुदा महिला का लगातार पतासाजी कर ग्राम नेवारी से दूसरे ही दिन गुम महिला को बच्ची सहित दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा महिला की पतासाजी में प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश धुर्वे, आरक्षक अनिल साहू का योगदान रहा। बिछड़े महिला को पाकर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है। वहीं पोंडी पुलिस चौकी के जवानों की तुरंत कार्यवाही पर लोगों में पुलिस के प्रति और विश्वास बढ़ा है।