ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा रवेली:- वसुधा का संवर्धन वीरों को नमन्ं कार्यक्रम का आयोजन ।

वसुधा का संवर्धन वीरों को नमन्ं कार्यक्रम का आयोजन

शहीद नरेंद्र शर्मा, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय रवेली में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव ” मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय एवं छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग से संबधित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल,कबीरधाम जिला प्रभारी डॉ कामती सिंह परिहार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात शिलाफलम शहीद नरेन्द्र शर्मा की स्मारक ( मुर्ति) पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के स्वयंसेवको, विद्यार्थियो,युवा और स्थानीय लोगों को पंचप्रण प्रतिज्ञा हाथो मे मिट्टी लेकर संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री के एस साहू के द्वारा शपथ दिलाया गया जिसमे विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने , गुलामी की मानसिकता के किसी भी निशानी को हटाने ,अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में गर्व महसूस करने , देश की एकता एवं एकजुटता के लिए प्रयास करने , अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को पूरा करने ,तथा देश के बहादुरों के बलिदान का सम्मान करने और देश की रक्षा और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने की प्रतिज्ञा लिया गया।

इस कार्यक्रम में वीरों के अभिनंदन के तहत पूर्व सैनिक श्री प्रदीप आस्था एवं श्री जितेंद्र कुमार के साथ शहीद नरेंद्र शर्मा के परिवार से श्री चेतन शर्मा का शाल, श्रीफल,फूलमाला से सम्मानित किया गया वसुधा के वंदन के तहत विद्यालय प्रांगण में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया साथ मे माननीय मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत 9 वीं के अध्यनरत छात्रों को 75 सायकिल वितरण भी किया गया एवं पूर्व वर्ष की प्रतिभावान छात्र,छात्रो को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान आने वाले क्रमशः 10 वीं से प्राची चन्द्रवंशी ,दीपक लान्झी, गणेशप्रसाद साहू, 9 वीं से प्रियंका साहू,हिमांशु राडेकर,दुर्गेश साहू को स्मृति चिन्ह भेट किया गया कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार राजपूत ने अपने उद्बोधन में बताया कि आजादी का अमृत उत्सव का कार्यक्रम 12 मार्च 2021 से साबरमती आश्रम गुजरात से प्रारंभ हुआ है जो 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा जिसमे सभी पंचायत से एकत्रित की गई मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर एकत्र कर राज्य की राजधानी से कर्तव्य पथ नई दिल्ली में इकट्ठा होंगे, जिसमें अमृत वाटिका लगाई जाएगी। आजादी का अमृत उत्सव का समापन समारोह 30 अगस्त 2023 को दिल्ली में मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्राचार्य श्री कुमार सिंह साहू, पूर्व सैनिक प्रदीप आस्था, पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार, शहीद परिवार से चेतन शर्मा,श्री सौरभ निषाद युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र कवर्धा, श्री मोहेंद्र शाह, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि, दीनू साहू तथा समस्त व्याख्याताओं के साथ गणमान्य नागरिक स्काउट ,एन एस एस के साथ स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री एच एन पांडेय और एम के श्रीवास के द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page