राज्य स्तरीय बैठक में बच्चों के मुद्दों पर आस्था समिति का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत !


राज्य स्तरीय बैठक में बच्चों के मुद्दों पर आस्था समिति का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत !
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार अभियान की राज्य स्तरीय बैठक बिलासपुर मितवा’ संस्था कार्यालय में 15 अप्रैल को हुई। इसमें छत्तीसगढ़ में बच्चों के मुद्दों पर विभिन्न जिला जिसमें बिलासपुर, रायपुर जांजगीर चाम्पा, कोरबा. कबीरधाम, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद एवं जशपुर के स्वैच्छिक संस्था प्रमुखों ने अपनी अपनी बात रखे। बैठक में आस्था समिति के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप ने जिला -मुंगेली में बच्चों के संरक्षण एवं देख- भाल एवं उनके अधिकार के लिए विगत तीन वर्ष में किये गये कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन एवं ‘मीडिया कवरेज ‘पुस्तिका का प्रस्तुतिकरण किया। बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के माध्यम से संस्था द्वारा किये गये कार्य जिसमें कुल 1222 बच्चों को दी गई सेवाओं, जनजागरुकता ओपन हाउस कार्यक्रम आदि के माध्यम से शहरी स्लम बस्ती एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कुल लगभग दो लाख लोगों तक सीधा पहुंच बनाया। कश्यप ने आगे बताया कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कलेक्टर. पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर कार्य किया। मीडिया कवरेज में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में संस्था द्वारा किये गये कार्यों का संकलन पुस्तिका की प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्य के लिए जिले के कलेक्टर राहुल देव पुलिस अधीक्षक जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश सिंह, भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी प्रेम कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ने इस पुस्तिका के लिए शुभकामना पत्र लिखकर अध्यक्ष एवं समन्वयक के कार्यों की सराहना किया है।
बैठक में छत्तीसगढ़ बाल नीति को लागू करने के लिए मंत्री एवं विभागीय अधिकारीयों तथा जिला स्तर पर ग्राम स्तरीय चाइल्ड प्रोटेक्शन समिति को सक्रिय करने पर विस्तार से चर्चा किया। बैठक मे-मुनीष शुक्ला, संतोषी वर्मा, सुरेश शुक्ला, मधुलता पैकरा, लक्ष्मी जायसवाल, लतिश शर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाये ।