मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण पुरे जिले में कार्यक्रम आयोजित
कवर्धा : भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व की आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार है जिले के सभी 14 मंडलों के 149 सक्तिकेंद्रों में सेवा ही संगठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले से लेकर बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न सक्तिकेंद्रों में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया । जिला महामंत्री क्रांती गुप्ता,वीरेन्द्र साहू ने बताया की इस अवसर पर पुरे जिले के सभी शक्तिकेंद्रों में विभिन्न सेवा का कार्यक्रम किया गया जिसमे सूखा राशन, सेनेटाइजर, मास्क, फल आदि का वितरण किया गया, साथ ही कुछ स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम एवं कुछ केन्दों में वेक्सीन लगवाने हेतु जनजागरण का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर कोरोना वारियर्स जिसमे मेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी केन्दों के संचालिका एवं सहायिका, मितानिनों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संतोष पाण्डे ने लोहरा नगर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया उक्त अवसर पर उन्होंने केंद्र की जनकल्याणकारी मोदी सरकार के सफलम 7 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनायें दी एवं कहा कि केंद्र की सरकार सर्वजन हिताय के मूलमंत्र को लेकर चल रही है एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को चरितार्थ करने वाली सरकार है जो सभी प्रकार की गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है,
जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्त्ता वर्तमान कोरोना काल की विपरीत परिस्थिति में भी पूरी ईमानदारी से सेवा कार्य में लगे हुये है एवं जनजागरण का कार्य कर रहे है हमारा मूलमंत्र ही सेवाकार्य है।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने बाजार चारभाठा शक्तिकेंद्र में, पूर्व विधायक अशोक साहू ने रेंगाखार मंडल के खारा शक्तिकेंद्र, प्रदेश मंत्री विजय शर्मा जी ने रेंगाखार एवं झलमला शक्तिकेंद्र में, रामकुमार भट्ट ने दामापुर, विदेशी राम ने दलदली शक्तिकेंद्र में कायर्क्रम को सम्बोधित किया। साथ ही अलग अलग सक्तिकेंद्रों में शिवनाथ वर्मा, नितेश अग्रवाल, संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा, राजेंद्र चंद्रवंशी, देवकुमारी चंद्रवंशी,सुरेश दुबे, रोशन दुबे, अजित चंद्रवंशी, अम्बिका चंद्रवंशी, ओम यदु,गोपाल साहू, बसंत नामदेव,भुनेश्वर चंद्राकर, मधु तिवारी, राजकुमारी साहू, पियूष सिंह ठाकुर सीताराम साहू उपस्थित रहे एवं सभी मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी सभी जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त कार्यकर्ताओं के अद्वितीय मेहनत ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया।