छत्तीसगढ़ मे 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी पूरी

छत्तीसगढ़ मे 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी पूरी

AP न्यूज़ रायपुर: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में धान खरीदी चल रही है. 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला जारी है. अब तक लगभग 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में 10.61 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 10771 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.धान खरीदी और धान का उठाव:धान खरीदी के साथ साथ मिलर्स ने धान का उठाव भी शुरू कर दिया है.

धान उठाव के लिए 3.13 लाख मीट्रिक टन धान के लिए डीओ जारी किया गया है. अब तक 75 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है. इस वर्ष 2739 उपार्जन केंद्रों के जरिए 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है.

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 13 दिसंबर को 78442 किसानों से 3.24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए 93 हजार 160 से ज्यादा जारी किए गए.धान बेचने में परेशानी होने पर इस नंबर में करें शिकायत: धान खरीदी केंद्रों में किसानों को धान बेचने संबंधित किसी भी शिकायत के लिए शासन की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. धान बेचने वाले किसान 0771-2425463 पर फोन कर अपनी समस्या और समाधान पा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया : मां भारती एकेडमी दामापुर से विनय का सीआरपीएफ में चयन

पंडरिया : मां भारती एकेडमी दामापुर से विनय का सीआरपीएफ में चयन अतरिया खूर्द के निवासी हैं विनय कुंभकार AP न्यूज़ दामापुर -सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के आगे कभी गरीबी आड़े नहीं आ सकती ये आज एक अतरिया खूर्द निवासी गरीब मजदूर परिवार के युवा जवान ने सिद्ध किया […]

You May Like

You cannot copy content of this page